ब्रे वायट
WWE जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है. जिसने पूरे डब्ल्यू डब्ल्यू ई जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है. दरअसल, पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने 24 अगस्त 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. आपको बता दें कि महज 36 की उम्र में उनका दुनिया को छोड़ जाना सभी को हैरान कर रहा है. ब्रे वायट का नाम wwe के खतरनाक रेसलर्स में लिया जाता था. उनका जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में हुआ था. उनके निधन की खबर सुनते ही तमाम उनके फाइटर साथियों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं|
Discover more from Muft Shiksha™ | मुफ्त शिक्षा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.