एयर इंडिया
टाटा ग्रुप (Tata Group) के अधिग्रहण के बाद रीब्रांडिंग के तहत एअर इंडिया (Air India) का नया लोगों को जारी किया गया. अब एअर इंडिया के विमानों पर नए अंदाज में इसके नाम नजर आएंगे. नया लोगो एयरलाइन के प्रतिष्ठित मस्कट महाराजा शुभंकर का आधुनिक रूप है, जिसमें अधिक स्टाइलिश डिजाइन, लाल, सफेद और बैंगनी रंग की नई कलर स्कीम शामिल है. नए लोगो को लॉन्च करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो ‘असीमित संभावनाओं का प्रतीक है.’ एयरलाइन का नया लोगो पुराने लोगो की जगह लेगा, जिसमें विशिष्ट नारंगी कोणार्क चक्र से सुशोभित एक लाल हंस दिखाया गया था.
Discover more from Muft Shiksha™ | मुफ्त शिक्षा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.