प्लेटफार्म X

सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स (X) के दक्षिण एशिया और भारत में सरकारी मामलों के प्रमुख समिरन गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। गुप्ता ने अपने लिंक्डइन खाते पर यह जानकारी दी। लिंक्डइन पेशवरों और कॉरपोरेट कर्मचारियों का सोशल मीडिया मंच है। गुप्ता एलन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने से पहले फरवरी, 2022 में उससे जुड़े थे।


Discover more from Muft Shiksha™ | मुफ्त शिक्षा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.