T20

दरअसल T-20 का अर्थ है ट्वेंटी ट्वेंटी । यह क्रिकेट मैच में एक तरह का फॉर्मेट है जैसे पांच दिवसीय मैच अर्थात टेस्ट मैच या एक दिवसीय अर्थात वनडे मैच। T-20 मैच 20 ओवर का खेल होता है जिसमें प्रत्येक टीम 20 ओवर खेलती है। इसीलिए इस खेल को ट्वेंटी ट्वेंटी कहा जाता है । और रही आपके प्रश्न की बात तो T का अर्थ है ट्वेंटी इसीलिए सभी ट्वेंटी ट्वेंटी को शॉर्ट फॉर्म में T-20 कहते है।


Discover more from Muft Shiksha™ | मुफ्त शिक्षा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.