13 April, 2024 | Daily Current Affairs for Interviews Competitive Examinations Question / Answer

लिंडी कैमरून होंगी भारत में ब्रिटेन की नई उच्चायुक्त, NSE के CEO और Zoho के फाउंडर बने UGC सदस्य

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के CEO और MD आशीष कुमार चौहान और Zoho कॉर्पोरेशन के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को UGC का सदस्य बनाया गया। HDFC बना लक्षद्वीप में ब्रांच खोलने वाला पहला प्राइवेट बैंक। वहीं, 40 साल बाद कान्स में इंडियन फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की एंट्री मिली।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

1. NSE के CEO और Zoho के फाउंडर बने UGC के सदस्य : केंद्र सरकार ने बुधवार, 10 अप्रैल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार चौहान और Zoho कॉर्पोरेशन के फाउंडर श्रीधर वेम्बू को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सदस्य के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है। UGC हायर एजुकेशन में रेगुलेटरी बॉडी के रूप में कार्य करती है।

  • इसके अलावा, एजुकेशन मिनिस्ट्री में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा के पूर्व वाइस चांसलर सच्चिदानंद मोहंती और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की मौजूदा वाइस चांसलर शशिकला गुलाबराव वंजारी को भी तीन साल के कार्यकाल के लिए आयोग में नियुक्त किया।
  • 1956 के यूजीसी अधिनियम के अनुसार, आयोग में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के अलावा दस सदस्य हो सकते हैं।
  • UGC के मौजूदा चेयरमैन ममीडाला जगदेश कुमार और वाइस चेयरमैन दीपक कुमार श्रीवास्तव हैं।
  • शेष दस सदस्यों में से दो का केंद्र सरकार का अधिकारी होना आवश्यक है।
  • इन भूमिकाओं पर हायर एजुकेशन सेक्रेटरी संजय मूर्ति और वित्त मंत्रालय के एक्सपेंडेचर डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी संजय प्रसाद हैं।
  • 28 दिसंबर, 1953 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने औपचारिक तौर पर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की नींव रखी थी।
  • यह वर्ष 1956 में संसद के अधिनियम द्वारा स्‍थापित एक स्‍वायत्‍त संगठन है।
  • पात्र विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुदान प्रदान करने के अलावा, आयोग केंद्र और राज्‍य सरकारों को उच्‍चतर शिक्षा के विकास हेतु आवश्‍यक उपायों पर सुझाव भी देता है।
  • इसका मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में है।
  • इसके छह क्षेत्रीय कार्यालय पुणे, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी एवं बंगलूरू में हैं।
इसे भी पढ़े -  9 April, 2024 | Daily Current Affairs for Interviews Competitive Examinations Question / Answer

2. लिंडी कैमरून होंगी भारत में ब्रिटेन की नई उच्चायुक्त : ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह एलेक्स एलिस का स्थान लेंगी। भारत में ब्रिटेन के दूतावास ने गुरुवार, 11 अप्रैल को जारी बयान में कहा, लिंडी कैमरून को एलेक्स एलिस के उत्तराधिकारी के रूप में भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

  • कैमरून 2020 से ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं।
  • वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय के महानिदेशक के रूप में भी कार्यरत थीं।
  • उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में जुटे हुए हैं।
  • वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय की महानिदेशक की जिममेदारी भी निभा चुकी हैं।
  • वह पहले अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के कार्यक्रमों के लिए महानिदेशक थीं।
  • उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2020 बर्थडे ऑनर्स में ऑर्डर ऑफ द बाथ से सम्मानित किया गया था।
मिसलीनियस

3. लक्षद्वीप में ब्रांच खोलने वाला पहला प्राइवेट बैंक बना एचडीएफसी : 11 अप्रैल को लक्षद्वीप में एचडीएफसी बैंक ने अपनी शाखा खोली है। ये शाखा लक्षद्वीप के कावारत्ती द्वीप में खोली गई है। कावारत्ती द्वीप केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का भाग है।

  • इस ब्रांच का उद्घाटन भारतीय नौसेना के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन लवकेश ठाकुर और द्वीप के सम्मानित निवासी केपी मुथुकोया ने किया है।
  • भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप एक द्वीपसमूह है।
  • इसमें 36 द्वीप हैं और इसका क्षेत्रफल 32 वर्ग किमी है।
  • इसकी कुल आबादी करीब 64 हजार और यहां की भाषा मलयालम और इंग्लिश है।
  • 31 दिसंबर, 2023 तक एचडीएफसी बैंक का देशभर के 3,872 शहरों में बैंक की 8,091 शाखाएं और 20,688 एटीएम का नेटवर्क है।
  • एचडीएफसी बैंक की स्थापना अगस्त 1994 को हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • एचडीएफसी बैंक के मौजूदा CEO शशिधर जगदीशन (27 अक्टूबर 2020 -) हैं।
इसे भी पढ़े -  17 FEB, 2024 | Daily Current Affairs for Interviews Competitive Examinations Question / Answer

4. 40 साल बाद कान्स में इंडियन फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की एंट्री : भारतीय फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए चुना गया है। 11 अप्रैल को इस फेस्टिवल को आयोजकों ने घोषणा की गई।

  • यह पिछले 40 सालों के बाद कान्स के इस सेक्शन में पहुंचने वाली पहली फिल्म होगी।
  • इससे पहले साल 1983 में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ दिखाई गई थी।
  • पायल की फिल्म एक नर्स की जिंदगी की कहानी है।
  • पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ ने साल 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ओइल डी’ओर (गोल्डन आई) पुरस्कार जीता था।
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलेगा।
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल को 2003 तक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कहा जाता था। कान्स, फ्रांस में आयोजित एक वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है।
  • यह दुनिया भर से शामिल वृत्तचित्रों सहित सभी शैलियों की नई फिल्मों का प्रीव्यू करता है।
  • इसकी स्थापना 20 सितंबर 1946 में हुई थी।
  • इस फिल्म फेस्टिवल में तमाम मेहमान केवल निमंत्रण के आधार पर शामिल होते हैं।
  • इस सालाना उत्सव का आयोजन पालिस डेस फेस्टिवल्स एट डेस कॉंग्रेस में (आमतौर पर मई में) किया जाता है।
रिकॉर्ड

5. ओडिशा के सुमित ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया : मंगलवार 9 अप्रैल को 34 वर्षीय अल्ट्रारनर सुमित ने ट्रेडमिल पर 12 घंटे दौड़कर रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। वे ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले हैं।

  • सुमित ने 12 घंटे दौड़कर करीब 68 किलोमीटर की दूरी तय की।
  • इस दौरान उन्होंने मशीन को एक भी बार टच नहीं किया।
  • 12 मार्च को सुबह 8:15 बजे से रात 8:20 बजे तक सुमित की दौड़ का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।
  • इसके बाद मंगलवार, 9 अप्रैल को सुमित को एक सर्टिफिकेट मिला।
  • उनके नाम 30 दिन में सबसे अधिक दूरी की मैराथन पूरी करने का विश्व रिकॉर्ड भी है।​​​​​​
  • गिनीज़ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Records) हर साल प्रकाशित होने वाली एक सन्दर्भ पुस्तक है, जिसमें विश्व कीर्तिमानों (रिकॉर्ड्स) का संकलन होता है।
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) की स्थापना जुड़वां भाइयों नॉरिस और रॉस मैकविहिरटर ने 1955 में लंदन के फ्लीट स्ट्रीट में की थी।
  • यह साल 1999 तक द गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के रूप जाना जाती थी।
  • सन् 2000 तक इसे ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ के नाम से जाना जाता था।
  • यह पुस्तक ‘सर्वाधिक बिकने वाली कॉपीराइट पुस्तक’ के रूप में स्वयं एक रिकार्डधारी पुस्तक है।