26 FEB, 2024 | Daily Current Affairs for Interviews Competitive Examinations Question / Answer
प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2024‘ मनाया गया है?
उत्तर: 24 फरवरी
प्रश्न. भारत और किस देश के बीच वाणिज्य दूत स्तर का ‘11वां द्विपक्षीय संवाद’ हुआ है?
उत्तर: अमेरिका
प्रश्न. वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ ने कहाँ में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की है?
उत्तर: नई दिल्ली
रश्न. हाल ही में किसको टाइम्स मैगजीन में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ में जगह मिली हैं?
उत्तर: भारतीय मूल की लीना नायर को
प्रश्न. भारत की सबसे बड़ी ‘रक्षा उपकरण प्रदर्शनी’ कहाँ में शुरू हुई है?
उत्तर: पुणे के पास मोशी
प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को ‘संत गुरु रविदास‘ की 647वीं जयंती मनाई गई है?
उत्तर: 23 फरवरी
प्रश्न. कहाँ में ‘एशियन ट्रैक सायकलिंग चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तिथि को नई दिल्ली में ‘ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो-भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करेंगे?
उत्तर: 26 फरवरी
प्रश्न. किस दिग्गज पार्श्व गायक को ‘गणसमरागिनी लता मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया हैं?
उत्तर: सुरेश वाडकर
प्रश्न. राष्ट्रपति के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के किस पूर्व एमडी एवं सीईओ को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर: ए.एस. राजीव
प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया हैं?
उत्तर: वाराणसी
प्रश्न. भारत और किस देश के बीच अभिलेखागार के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति हुई है?
उत्तर: ओमान
प्रश्न. हाल ही में त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती-16’ कहाँ में शुरू हुआ है?
उत्तर: मालदीव
प्रश्न. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं ?
उत्तर: आर अश्विन
प्रश्न. हाल ही में प्री-ऑर्डर भोजन के लिए IRCTC ने किसके साथ साझेदारी की है ?
उत्तर: Swiggy
प्रश्न. हाल ही में किस देश की निजी कंपनी ने चाँद पर पहला कॉमर्शियल अंतरिक्ष यान उतारकर इतिहास रचा है ?
उत्तर: अमेरिका
प्रश्न. हाल ही में नरेंद्र नारायण यादव को किस राज्य की विधान सभा का उपाध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर: बिहार
प्रश्न. हाल ही में ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव MahaBiz 2024 कहाँ आयोजित हुआ है ?
उत्तर: दुबई