9 March, 2024 | Daily Current Affairs for Interviews Competitive Examinations Question / Answer

प्रश्न: हाल ही में समाचारों में देखा गया ऑपरेशन कामधेनु, पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा शुरू किया गया है?

उत्तर: जम्मू और कश्मीर

प्रश्न: हाल ही में, कौन सा देश उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का 32वां सदस्य बना?

उत्तर: स्वीडन

प्रश्न: BI ने हाल ही में स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

उत्तर: बैंक इंडोनेशिया

प्रश्न: स्कूल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है?

उत्तर: शिक्षा मंत्रालय और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 युवा हस्तियों को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स प्रदान किया। स्वीडन नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) का 32वां सदस्य बना। वहीं, केरल सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सीस्पेस’ (CSpace) लॉन्च किया।

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 2024: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 8 मार्च भारत मंडपम में 23 युवा हस्तियों को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स (National Creators Award) प्रदान किया। यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

  • नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए हैं।
  • इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे।
  • वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए।
  • इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया है।
  • कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हुआ।
  • PM मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दे रहे हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर शामिल हैं।
इसे भी पढ़े -  1 March, 2024 | Daily Current Affairs for Interviews Competitive Examinations Question / Answer

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोत्तरी : केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी कर दी है। आज यानी 7 मार्च को हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 4% DA बढ़ाने का ऐलान किया है। DA बढ़ने के बाद कर्मचारियों का भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो गया है।

  • DA 46% से बढ़कर 50% होने के कारण अब मकान किराया भत्ता भी बढ़ जाएगा। इसे 27, 18 और 9% से
  • बढ़ाकर 30, 20 और 10% किया जाएगा। ग्रेजुएटी सीमा भी 20 लाख से 25 लाख हो गई है।
  • DA में 4% की बढ़ोतरी से सरकार पर 12,868 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
  • इससे पहले सरकार ने अक्टूबर 2023 में DA 4% बढ़ाकर 46% किया था।
  • महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है।
  • बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमे महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डेअरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है।
  • भारत में दो तरह की महंगाई होती है, एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई होती है।
  • रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं।

प्रश्न. हर वर्ष किस तिथि को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस‘ मनाया जाता है?

उत्तर: 08 मार्च

प्रश्न. कौन इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया में भारत के नए राजदूत बने हैं?

उत्तर: नरेश कुमार

प्रश्न. केंद्रीय रेल और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीति आयोग का कौन सा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?

उत्तर: नीति फॉर स्टेट्स

प्रश्न. स्पेस कंपनी SpaceX ने प्रदूषणकारी तेल और गैस साइटों की निगरानी के लिए क्या किया है?

उत्तर: मीथेनसैट लॉन्च

प्रश्न. विमानन परीक्षण मानकों को उन्नत करने के लिए एयरबस ने किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर: IIM मुंबई